A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ गर्मी के दिनों में इन जरूरी बातों का रखें ख्याल नहीं तो किडनी में हो सकती है पथरी

गर्मी के दिनों में इन जरूरी बातों का रखें ख्याल नहीं तो किडनी में हो सकती है पथरी

किडनी की समस्या का पहले पता नहीं चलता और जब पता चलता है तो काफी देर हो जाती है। लेकिन हालिया रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि गर्मी के दिनों में किडनी में पथरी का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है।

Image Source : ptikidney problem

इन चीजों से करें परहेज
3 कप पानी कम कर देती है एक कप चाय। 50 फीसदी पानी कम करती है सॉफ्ट ड्रिंक। 2 गिलास पानी कम कर देती है एक गिलास बीयर। 5 से छह लीटर प्रतिदिन पानी पीएं। 2.5 लीटर मूत्र प्रतिदिन करने का प्रयत्न करें। 30 से 60 मिनट बाद पानी पीएं।

हमारे शरीर में कहां मौजूद है कितना पानी
42 लीटर पानी है 70 किलो के युवा में। 28 लीटर पानी है कोशिकाओं में। 10 लीटर पानी अंतरकोशिकाएं (लसिका द्रव्य भी शामिल)। 3 लीटर है रक्त प्लाज्मा। 1 लीटर है ट्रांससेलुलर फ्लुड (मस्तिष्क, आंख, फेफड़े)।

इसलिए जरूर ध्यान दें किडनी पर, वर्ना हो सकती है फेल
लोग पानी कम पी रहे हैं इसलिए पथरी जम रही है। अगर फिर भी ध्यान नहीं दिया तो किडनी फेलियर की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

 

Latest Lifestyle News