हेल्थ डेस्क: दुनियाभर में अपने सूफी गायकी का जादू बिखरने वाले वडाली बदर्स की जोड़ी अब टूट चुकी है। पद्मश्री पूर्णचंद्र वडाली के छोटे भाई प्यारेलाल वाडली का शुक्रवार के दिन कर्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिन्हें अमृतसर के फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।
प्यारेलाल वडाली ने 'तू माने या ना माने दिलदारा' समेत कई खूबसूरत गाने इंडस्ट्री को दिए। प्यारे लाल वडाली के भतीजे लखविंदर वडाली ने उनके निधन की पुष्टि की है।
हार्ट अटैक से है भिन्न
कर्डिएक अरेस्ट अचानक होने वाली मौंते में से एक है। यह हार्ट अटैक से काफी अलग है। लेकिन हार्ट अटैक के ठीक बाद या रिकवरी के बाद कार्डिएक अरेस्ट हो सकता है।
इसमें कोई पहले से लक्षण नहीं दिखाई देते है। यह एक मेडिकल इमरजेंसी है अगर आपके सामने किसी को इस तरह की समस्या हो ते उसे तुरंत सीपीआर देकर बचाने की कोशिश करें। जानिए इसके लक्षण और क्या करना चाहिए।
wadali brothers
कार्डिएक अरेस्ट के लक्षण
किसी नार्मल इंसान का अचानक ब्लड प्रेशर डाउन होने लगे। शरीर पीला पड़ने लगे और वह तुरंत गिर जाएं। इसके साथ-साथ धड़कनों पर भी अनियमिता पाई जाएं और पल्स बंद हो गई हो। इसके अलावा कभी-कभी सांस फूलने की समस्या, सीने में दर्द और उल्टी भी हो सकती है।
इन बीमारियों के कारण भी हो सकता है कार्डिएक अरेस्ट
- कोरोनरी हार्ट की बीमारी
- हार्ट अटैक
- कार्डियोमायोपैथी
- कॉनजेनिटल हार्ट की बीमारी
- हार्ट वाल्व में परेशानी
- हार्ट मसल में इनफ्लेमेशन
- लॉन्ग क्यूटी सिंड्रोम जैसे डिसऑर्डर
अगली स्लाइड में जानें कैसे दें सीपीआर
Latest Lifestyle News