A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ अचानक से आते है चक्कर या महसूस होती है कमजोरी, तो आपको है ये गंभीर बीमारी

अचानक से आते है चक्कर या महसूस होती है कमजोरी, तो आपको है ये गंभीर बीमारी

कभी आपका सर चकराए तो उसे हल्के में न ले क्योंकि इसके पीछे का कारण काफी बड़ा हो सकता है। ऐसा आपको साथ हुआ होगा कि अचानक से आपको चक्कर आ गया हो और उस चक्कर में आप गिरत-गिरते बचे हो।

बीमारी की अवस्थाएं इस प्रकार है

painful hand

बेहोशी आ सकती है

पानी की कमी, दिल की धड़कन में उतार-चढ़ाव, हाई ब्लडप्रेशर की अधिक दवाएं लेने व नर्वस सिस्टम के प्रभावित होने पर भी व्यक्ति को चक्कर आता है। ऐसी स्थिति में खड़े होने पर आंखों के आगे अंधेरा छाने लगता है और वह बहोश हो जाता है।

ear problem

कान में गड़बड़ी

अंदरूनी कान में गड़बड़ी, सेरेब्रल स्ट्रोक, अधिक मात्रा में एल्कोहॉल का सेवन, पार्किंसन्स, दृष्टि में कमज़ोरी या सर्वाइकल स्पॉण्डिलाइटिस होने पर भी लोगों में चक्कर आने और लड़खड़ाने की समस्या होती है, जिससे कभी-कभी चलते समय लोग गिर जाते हैं।

Latest Lifestyle News