sponge
ऐसे पाएं बैक्टीरिया से निजात
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में माइक्रोबायोलजी विभाग में प्रोफेसर फिलिप टिएर्नो बताते हैं कि अगर हम स्पंज को सही तरह से साफ नहीं कर रहें तो इसका मतलब है कि हम अपने बर्तनों को बैक्टीरिया की परतों से रगड़ रहे हैं। तो इस तरह उसे साफ कर सकते है।
9 हिस्सा पानी और 1 हिस्सा ब्लीच मिलाकर बनाए तरल से स्पंज को साफ करना बेहतर है। हमेशा बर्तन धोने से पहले दस्ताने पहनें। स्पंज पर लिक्विड डालकर 25-30 सेकेंड तक ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद स्पंज को निचोड़ें और सूखने के लिए रख दें। हर बार इस्तेमाल के बाद अगर स्पंज को धोना मुश्किल पड़ता हो तो बेहतर है इसे बदल लें।
Latest Lifestyle News