सोनाली बेंद्रे को हुआ है मेटास्टैटिक कैंसर, जानिए इसके बारें में सबकुछ
सोनाली ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में मेटास्टैटिक कैंसर होने का जिक्र किया। डॉक्टर्स के अनुसार ये कैंसर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा होता है। जानिए इस बीमारी के बारें सबकुछ।
हेल्थ डेस्क: बॉलीवुड अदाकार सोनाली बेंद्रे की कैंसर की खबर आई है। जिसके बाद से बॉलीवुड हस्तियों सहित उनके फैंस भी उनकी सलामती की दुआ मांगने लगे है। सोनाली फिलहाल, न्ययार्क में इसका इलाज करा रही है। सोनाली ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में मेटास्टैटिक कैंसर होने का जिक्र किया। डॉक्टर्स के अनुसार ये कैंसर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा होता है। जानिए इस बीमारी के बारें सबकुछ।
जानिए क्या है सोनाली को हुए मेटास्टैटिक कैंसर
शरीर में होने वाले दूसरे टाइप के कैंसर की तुलना में ज्यादा खतरनाक माना जाता है, जिसकी वजह इसका शरीर के बाकी हिस्सों में फैल जाना है। मैटास्टैटिस का मतलब होता है रूप बदलना, यानी कि इसके सेल्स टूटकर ब्लड में मिलकर शरीर के पूरे हिस्से में फैल जाते है। जिसके कारण पूरे शरीर में फैल जाता है। (इरफान खान को हैं न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर, जानिए क्या है बीमारी और उसके लक्षण)
सोनाली बेंद्रे को हुए मेटास्टैटिक कैंसर के लक्षण
- यह आपके मस्तिष्क में भी हमला करता है। जिसके कारण आपको चक्कर आना, सिरदर्द, दौरे पड़ना आदि की समस्या हो सकती है।
- लगातार बुखार बना रहना। जिसके कारण पीलिया की समस्या हो जाना। (सोनाली बेंद्रे ही नहीं इन सितारे ने भी किया है कैंसर का सामना, जानलेवा बीमारी को दे चुके हैं मात)
- इस कैंसर की शुरुआत हड्डियों से होती है। जिसके कारण हड्डियां कमजोर हो जाती है और उनमे दर्द होने लगता है। कई बार उनके टूटने का खतरा अधिक बढ़ जाता है।
- इन लक्षणों के अलावा यह आपके फेफड़ो की ओर बढ़ता है। जिसके कारण सांस लेने में समस्या होने लगती है। जो आगे चलकर लीवर को भी चपेट में ले लेता है।
- लीवर में होने के कारण पेट में सूजन, दर्द की समस्या होने लगती है। (बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को High Grade Cancer, जानिए क्या है बीमारी और उसके लक्षण)
कैंसर का इलाज संभव
किसी भी तरह का कैंसर हो अगर उसके बारें में समय से पता चल जाएं तो उसका इलाज संभव है। अगर मेटास्टैटिक कैंसर की बात करें तो इसमें सेल्स को रोकना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन समय में इसके बारें पता चल जाएं तो इसके काफी हद तक निजात पाया जा सकता है। इसके अलावा दवाओं, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी या पिर सर्जरी के जरिएं इसका इलाज संभव है। (ये है कैंसर के सबसे खतरनाक संकेत, पुरुष भूलकर भी न करें इन्हें इग्नोर)