Image Source : ptiसोनाक्षी सिन्हा
फैशन की दुनिया में आजमाई किस्मत
सोनाक्षी ने अपनी स्कूलिंग आर्य विद्या मंदिर, मुंबई से पूरी की। जबकि SNDT यूनिवर्सिटी से उन्होंने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है।
2005 में आई फिल्म 'मेरा दिल लेके देखो' के जरिए बतौर कोस्ट्यूम डिजाइनर सोनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत की।
2008 से 2009 के बीच वे लैक्मे फैशन वीक पर रैम्प वॉक करती नजर आईं। बाद में वे फिल्मों में आ गईं और अबतक 'राउडी राठौर', 'सन ऑफ सरदार', 'दबंग-2', 'लुटेरा', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा', 'बुलेट राजा', 'आर राजकुमार' 'हॉलिडे: अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी', 'एक्शन जैक्शन', 'तेवर', 'अकीरा' और 'फोर्स-2' जैसी फिल्मों में
Latest Lifestyle News