A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ इस मासूम बच्ची के लिए बीमारी बनी अभिशाप, हर 42 दिन में सांप की तरह बदलती है स्किन

इस मासूम बच्ची के लिए बीमारी बनी अभिशाप, हर 42 दिन में सांप की तरह बदलती है स्किन

आपने टीवी या सच में सांप देखे होगे उनकी केंचुली देखी होगी, लेकिन कभी आपने ऐसी लड़की को देखा है जिसकी स्किन सांप की तरह है। मध्यप्रदेश में रहने वाली शालिनी की स्किन सांप की तरह है। जिसकी स्किन 42 दिन में बदल जाती है। जो कि एक बीमारी है। जानिए क्या है

snake girl

इस बीमारी से पीड़ित
शालिनी को इरिथोडर्मा नामक बीमारी है। इसे रेड मैन सिंड्रोम भी कहते है। इस बीमारी में शरीर की खाल कुछ महीनों, या दिन में निकल जाती है। जिसमें काफी दर्द भी होता है।

बिना सहारे के चल पाने में मजबूर
शालिनी इस बीमारी के कारण सहारे के बिना चल भी नहीं सकती है। वह बिना छड़ी अपने हाथ पैर भी नहीं हिला सकती है।   

स्पेन में होगा इलाज
शालिनी के ठीक होने की एक नई उम्मीद जगी है, क्योंकि अब उसका इलाज स्पेन के एक हॉस्पिटल में होगा। स्पेन के इस हॉस्पिटल ने शालिनी का इलाज फ्री में करने की बात कही है। शालिनी अपने पिता के साथ स्पेन रवाना हो चुकी है। स्पेन के मलागा शहर में विक्टोरिया यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में इलाज होगा।

शालिनी ने कही ये बात
स्पेन जाकर अपना इलाज कराने को लेकर शालिनी काफी उत्साहित है। शालिनी ने कहा, 'मां काफी खुश हूई जब मुझे यह बात चली कि मेरा इलाज स्पेन में होगा। अभी तक मैनें स्पेन सिर्फ टीवी पर देखा है, लेकिन अब में सच में जा रही हूं'  

 

Latest Lifestyle News