A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ कहीं आप तेज खर्राटे तो नहीं लेते, हो सकती है ये खतरनाक बीमारी, ऐसे करें बचाव

कहीं आप तेज खर्राटे तो नहीं लेते, हो सकती है ये खतरनाक बीमारी, ऐसे करें बचाव

स्लीप एपनिया से दुनियाभर में इसके 25-30 प्रतिशत लोग ही ग्रसित है। जिसमें से 5 में से 1 युवा ग्रसित है। जानिए क्या है यह, कारण, लक्षण और कैसे करें इससे बचाव।

sleep ampea

करें ये काम

  • नियमित रुप से नींद लें।
  • रात को खाने का समय सोने के समय से कम कम 2 घंटे पहले का हो।
  • रोजाना एक्सरसाइज और योग करें।
  • पीठ के बल न सोकर करवट लेकर सोएं।
  • अपने बिस्तर के सिरे को कम से कम 4 इंच ऊंचा रखें।
  • इसके अलवा आपको डॉक्टर से सलाह लेकर दवाओं का सेवन कर सकते है। जिससे कि ये बीमारी ज्यादा न बढ़ें।
  • अपने वजन को कम करें।
  • कोशिश करें कि स्मोकिंग और शराब न पीएं।

 इसके अलावा इसकी सर्जरी, CPAP थेरेपी भी की जाती है।

Latest Lifestyle News