fungal infection
एक्जिमा (Eczema)
दाद, खाज, खुजली जाति का एक रोग एक्जिमा भी है, जो ज्यादा कष्टकारी है। रोग का स्थान लाल हो जाता है और उस पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं। इसमें चकत्ते तो नही पड़ते मगर यह शरीर में कहीं भी हो जाता है। यह ज्यादातर सर्दियों में होता है और गर्मियों में सही हो जाता है। अपवाद स्वरूप गर्मी में भी हो सकता है। यह दो तरह का होता है। एक सूखा और दूसरा गीला। सूखे से पपड़ी जैसी भूसी निकलती रहती है और गीले से मवाद जैसा निकलता रहता है। अगर यह सर में हो जाये तो उस जगह के बाल झड़ने लगते हैं।
स्किन फंगल इंफेक्शन के अन्य प्रकार
इंटरट्रिगो (Intertrigo)
यह यीस्ट फंगल इन्फेक्शन है जो स्किन की मोटी परत पर होता है। आमतौर पर यह पेट की त्वचा पर होता है। अगर पेट की त्वचा ज्यादा नम है तो इस संक्रमण की वजह से त्वचा ज्यादा लाल और भूरी हो जाती है।
Latest Lifestyle News