face
चेहरा
चेहरा हमारी पहचान को दर्शाता है। हम अपने चेहरे का ज्यादा ख्याल रखते है। इसी कारण कई बार हम बिना हाथ धोए चेहरे को बार-बार छुते रहते है। जिसके कारण इंफेक्शन की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसलिए हमे बिना हाथ धोए किसी के भी चेहरे को नहीं छुना चाहिए। चेहरे को साफ करने से पहले अपने हाथों को ठीक तरह से साफ करना चाहिए।
नाखून के नीचे की त्वचा
नाखूनों के नींचे की त्वचा भी हमारें शरीर में बैक्टरियां जा सकते है। इसलिए हमे अपने नाखूनों को नियमित रुप से साफ करना और काटना चाहिए। नाखुनों को साफ न रखने से और न काटने से नाखुनों के अंदर मैल जमा हो जाता है और हम अपने हाथों से खाने-पीने की चीजों को बिना हाथ धोए खाने लगते है जिससे जर्म्स मुंह के द्वारा शरीर में प्रवेश कर लेते है। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
मुंह
शोध के मुताबिक लोग अक्सर बात-बात पर मुंह में उंगली डालते है। जिसकी कई वजह हो सकती है। लोग कई बार कुछ सोचते वक्त भी मुंह में उंगली डालते है। तो कभी कुछ काम करते वक्त बोर हो जाते है तब भी मुंह में उंगलियां डालने लगते है, जिसके कारण बैक्टेरिया मुंह के अंदर चले जाते है। जिससे आपको बहुत सी बीमारियां आपको हो जाती है।
Latest Lifestyle News