छोटा सा इंफेक्शन बन सकता है जानलेवा, हो सकती है ये खतरनाक बीमारी
सेप्सिस एक खतरनाक बीमारी है जो बॉडी में किसी इन्फेक्शन की वजह से होती है। यह किडनी इन्फेक्शन की वजह से भी हो सकती है तो किसी सिंपल कट या खरोंच की वजह से हुए इन्फेक्शन के कारण भी। निए क्या है ये, लक्षण, कारण और किन लोगों को जल्दी होती है ये बीमारी।
Sepsis
लक्षण
बुखार आना
प्लेटलेट्स दिनों-दिन कम होते जाना।
यूरिन में कमी होना।
बेवजह कमजोरी आना।
बॉडी ठंडी रहना।
सांस लेने में समस्या।
अगली स्लाइड में पढ़े किन लोगों को होते ये बीमारी जल्दी