A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ आलसियों के लिए खुशखबरी: अब सोकर बिस्तर नहीं करेगें ठीक, तो हेल्थ रहेगी अच्छी

आलसियों के लिए खुशखबरी: अब सोकर बिस्तर नहीं करेगें ठीक, तो हेल्थ रहेगी अच्छी

के की किंग्स्टन यूनिवर्सिटी में एक रिसर्च गई गई। जिसमें ये बात सामने आई कि बिस्तर फोल्ड करने में धूल के कण निकलते है। जो कि आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकते है।

making bed
 
एलर्जी और अस्थमा वालों के लिए खतरनाक
इस रिसर्च में ये बात सामने आई कि जिन घरों में लोग उठने के बाद अपना बिस्तर अच्छे से लगाते हैं, उनमें ज़्यादा धूल के कण होते हैं। धूल के कणों में जब धूप और हवा मिल जाती है जो यह हमारे लिए हानिकारक होते है। नमी के बिना ये कण मर जाते है।

इसलिए अगर आपको एलर्जी या अस्थमा है, तो अपना बिस्तर उठने के बाद ऐसा ही छोड़ दें। जिससे कि आपकी लाइफ में किसी भी प्रकार का असर न पड़े। प्रेटलव के अनुसार, ब्रिटिश नेशनल हेल्थ सर्विस लगभग 700 मिलियन ऐसी बीमारियों के इलाज पर खर्च करती है, जो कि डस्ट माइट्स के कारण होती हैं।

Latest Lifestyle News