हेल्थ डेस्क: आज के समय खराब लाइफस्टाइल और अनियमित खानपान के कारण कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से एक बीमारी है मोटापा। जिसके कारण आपको कई बीमारियां भी अपनी चपेट में ले लेती है। हाल में ही एक शोध किया गया जिसमें ये बात सामने आई कि अगर कोई व्यक्ति मोटापा से परेशान है और वह बाईपास सर्जरी करा रहा है, तो संक्रमण के कारण उसकी जान भी जा सकती है। (स्मोकिंग और शराब पीने से ज्यादा खतरनाक है यह काम, भूलकर भी न करें)
एक नए शोध में पता चला है कि मोटापे के शिकार रोगियों को हृदय की बाइपास सर्जरी कराने के 30 दिन बाद तक संक्रमण का खतरा रहता है। कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्ट के शोधकर्ता तसुकु टेरादा ने कहा कि 'सामान्य बीएमआई वाले मरीजों की तुलना में हमने पाया है कि बीएमआई के 30 से अधिक रोगियों के साथ बाईपास सर्जरी के बाद संक्रमण की संभावना 1.9 गुना बढ़ जाती है।' (रोजाना सुबह खाली पेट करें इसका सेवन और पाएं पेट की चर्बी से निजात)
रिसर्च टीम ने 56,722 रोगियों को जांच के दायरे में लिया और उनकी बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) और विभिन्म परिणामों की कोरोनरी आर्टरी बाइपास ग्राफ्टिंग (सीएबीजी) और पक्र्यूटैनीयस कोरोनरी इंटरवेंशन (पीसीआई) रिपोर्ट तैयार की। पीसीआई को कोरोनरी एंजियोप्लास्टी भी कहा जाता है।
यह रिपोर्ट कनाडा में हुए मोटापा शिखर सम्मेलन में भी प्रस्तुत की गई।
अस्पतालों में सर्जरी के बाद संक्रमण वाले रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस कारण चिकित्सा लागत भी बढ़ जाती है।
यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्ट की असिस्टेंट प्रोफेसर मैरी फरहान ने बताया कि आगे की जांच से शोधकर्ताओं को संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए, और यह सुनिश्चित करने के लिए कि रोगियों की उचित देखभाल हो रही है, इसके लिए उपकरण ईजाद करने में मदद मिलेगी।"
Latest Lifestyle News