vegetable shoup
कार्बोहाइड्रेट
आप यह सोचते है कि रात के समय इससे संबंधित चीजें लेने से आपका फैट और बढ जाएगा। लेकिन क्या आपको पता है इसे आप रात को भी थोडूी मात्रा में ले सकते है। इसके लिए रात के समय फाइबर और कार्बोहाइड्रेट वाली डिश जैसे कि वेजिटेबल सूप, सलाह और उबली सब्ज़ियां डिनर में शामिल करें।
शुगर
अगर आप रात को शुगर से संबंधित कोई भी चीज खाते है तो समझ लीजिए आपका वजन अधिक होने से कोई नहीं रोक सकता है। इसके लिए हो सके तो रात को इसका सेवन न करें। अगर करना भी है तो एक चम्मच से ज्यादा न करें।
इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका डिनर करने का समय ठीक होना चाहिए। एक सुनिश्चित समय में ही डिनर ले। जो कि वजन कम करने में काफी फायदेमंद साबित होगा।
कभी भी रात के समय चावल, ब्रेड या फिर नूडल्स न लें। इससे आपका वजन बढेगा। साथ ही जब भी खाना खाए तो खुद ही सर्व करके खाएं। इससे आप अपने अनुसार जितना मन होगा। उतना ही खा पाएगे।
Latest Lifestyle News