A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ कही आप भी कार में बैठते ही करते है ये काम, हो सकता है खतरनाक

कही आप भी कार में बैठते ही करते है ये काम, हो सकता है खतरनाक

वास्तव में जब हम कार के सभी दरवाजे और शीशे बंद कर देते है। तो उसमें मौजूद डैश बोर्ड, सीट, एसी की डक्ट्स और वे सभी वस्तुएं जो प्लास्टि‍क या फाइबर की बनी होती हैं। वह बेंजीन नामक गैस छोड़ती हैं। जो कि एक विषैली और बेहद हानिकारक गैस है। जिससे कैंसर हो..

ac

ये गैस न केवल आपको कैंसर जैसे गंभीर बीमारी देता है, बल्कि हड्ड‍ियों को भी विषैला बना देता है। इसके साथ ही खून की श्वेत कणिकाएं नष्ट हो जाती है। जिससे प्रतिरोधक क्षमता खत्म हो जाती है। बेंजीन गैस प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए काफी नुकसान दायक है। इसके प्रभाव से ग्रर्भपात भी हो सकता है। इसके साथ ही यह गैंस सीधे लिवर और गुर्दे को प्रभावित करती है। जिससे बच पाने में हम असमर्थ होते है।

अगर आप चाहते है कि कैंसर जैसी गभीर बीमारी से बच सके। तो इसके लिए एसी चालू करने से पहले कार के शीशे खोल दे। जिससे कि यह गैस बाहर निकल जाएं। इसके बाद ही एसी ऑन करें।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News