A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ 30 दिनों में कम करना चाहते हैं वजन तो इन 10 उपायों को जरूर आजमाएं

30 दिनों में कम करना चाहते हैं वजन तो इन 10 उपायों को जरूर आजमाएं

छरहरा शरीर और फिट बॉडी की चाहत हर किसी की होती है क्‍योंकि आपकी सफलता के लिए और खुशहाल जीवन के लिए आपकी हेल्‍दी रहना भी बेहद जरूरी है। आजकल बदलती लाइफस्‍टाइल के चलते कई बार लोगों का वजन बढ़ जाता है और लोग...

health

9. सप्‍ताह में एक दिन अवकाश रखने से होता है बड़ा फायदा: सप्ताह में एक दिन उपवास रखना शुरू करें। उस दिन केवल पानी, नींबू पानी, दूध, जूस,सूप सलाद या फल का सेवन करें। साथ ही बाकी दिन अखरोट, पत्ता गोभी, फूल गोभी, संतरे, शिमला-मिर्च, टमाटर, नींबू का सेवन करें। हर दिन सुबह गुनगुने पानी में शहद और निम्बू मिलाकर पिएँ। ये मोटापा कम करने में बेहद लाभदायक है। 
 

10 . टेंशन फ्री लाइफ भी जरूरी : साथ ही वजन कम करने के लिए तनावमुक्त रहना भी बेहद जरुरी है। पपीते और दही या छाछ का नियमित रुप से सेवन करें। इससे आपके शरीर में अतिरिक्त चर्बी जमा नहीं होगी और वजन तेजी से घटेगा। अगर आप चाय पीने के शौकीन है तो दूध वाली चाय के कि जगह निम्बू की चाय या ग्रीन टी पीना शुरू कर दीजिए।

Latest Lifestyle News