गर्मियों में ऐसे करें इन बीमारियों से बचाव
गर्मी में दिल को त्वचा तक रक्त पहुंचाने के लिए काफी जोर लगाना पड़ता है। ऐसे में तापमान के 42 डिग्री पर पहुंचने पर यह जरूरी हो जाता है कि कैसे अपना बचाव करें....
हेल्थ डेस्क: गर्मियों का मौसम आते ही अपने साथ कई बीमारी लेकर आ जाती है। इस मौसम में बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा होता है। अगर आप इस मौसम में जरा सा भी चूके तो आप किसी न किसी बीमारी की चपेट में आ जाएगे।
इस मौसम में सबसे ज्यादा बीमारियां सामने आती है वो है- लू, चिकनपॉक्स, स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन आदि। इस मौसम में इन बीमारियों से बचाव बहुत ही जरुरी है। जिससे आप इस मौसम में हेल्दी रह सकें। जानिए इस मौसम में आप अपनी देखभाल कर सकती है।
ये भी पढ़े-
- डार्क चॉकलेट खाने के है कई लाभ, जानिए
- व्हीट ग्रास करें मोटापा को कम, जानिए ऐसे ही कई लाभों के बारें में
गर्मी में दिल को त्वचा तक रक्त पहुंचाने के लिए काफी जोर लगाना पड़ता है। ऐसे में तापमान के 42 डिग्री पर पहुंचने पर यह जरूरी हो जाता है कि हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, फ्लू, चिकन पॉक्स और डायरिया से बचने के लिए सावधानी बरती जाए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के मानद महासचिव डॉ. के.के. अग्रवाल ने कहा, "गर्मियों में उम्रदराज लोगों, बच्चों और दिल के रोगियों, डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीजों को समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए बचाव जरूरी है।"
उन्होंने कहा कि प्यास न भी लगे, तब भी पानी पीते रहना चाहिए। दिल के रोगियों को तीव्र गर्मी में घर के अंदर ही रहना चाहिए, क्योंकि गर्मी में दिल को त्वचा तक रक्त पहुंचाने के लिए काफी जोर लगाना पड़ता है। ज्यादा मेहनत जानलेवा हो सकती है। जंक फूड और सड़क किनारे से कुछ खरीदकर न खाएं, क्योंकि गर्मी में खाना जल्दी खराब होता है।
- हीट स्ट्रोक गर्मी में ज्यादा देर काम करने से शरीर के ओवरहीट होने से होता है। ऐसे व्यक्ति का इमरजेंसी इलाज करना चाहिए, नहीं तो उसके कई अंग काम करना बंद कर सकते हैं। लगातार तरल पदार्थ लेने, गर्मी से बचने, हवादार कपड़े पहनने से काफी राहत मिलती है।
- शरीर में पानी की कमी होने से डिहाइड्रेशन होता है। ज्यादा व्ययाम, गंभीर डायरिया, उल्टी, बुखार या ज्यादा पसीना इसके आम कारण हैं। व्यायाम के वक्त पानी न पीना या गर्मी में वैसे भी डीहाइड्रेशन हो सकता है। छोटे बच्चों, उम्रदराज लोगों और पुरानी बीमारी वालों को ज्यादा खतरा है। इसलिए गर्मी में पानी पीते रहना जरूरी है।
अगली स्लाइड में पढ़े और बीमारियों के बारें में