A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ Air Pollution बन रहा है NCR के लोगों के लिए काल, हो रही है अकाल मौंते, ऐसे बढ़ रहा है धीरे-धीरे ये असर

Air Pollution बन रहा है NCR के लोगों के लिए काल, हो रही है अकाल मौंते, ऐसे बढ़ रहा है धीरे-धीरे ये असर

राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण अब तक के सर्वोच्च स्तर पर है। मौसम की स्थिति तेजी से बिगड़ती जा रही है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अनुसार, जहरीली वायु के संपर्क में आने पर फेफड़े, रक्त, संवहनी तंत्र, मस्तिष्क, हृदय चपेटमें आ रहा है..

air pollution

वायु प्रदूषण से पड़ने वाला असर

विषाक्त कण रक्त वाहिनियों की दीवारों से गुजरते हैं और रक्त के प्रवाह को प्रभावित करते हैं। वे थ्रांबोसिस का कारण बन सकते हैं।
विषाक्त पदार्थो से रक्त वाहिकाओं का व्यास कम हो सकता है। इस स्थिति में उच्च रक्तचाप भी हो सकता है।
विषाक्त वायु के कारण स्ट्रोक हो सकता है।
हवा में विषाक्त पदार्थो के मिले होने से हृदय की क्रिया प्रणाली प्रभावित हो सकती है और हृदय की रिदम बिगड़ सकती है।
विषाक्त हवा में श्वास लेने से महिलाओं को गर्भपात हो सकता है। भ्रूण के विकास की समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
समय से पहले ही बच्चे का जन्म हो सकता है और जन्म के समय बच्चे का वजन भी कम हो सकता है।

Latest Lifestyle News