A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ बच्चों का करना है मोटापा कम, तो पिता करें ये काम

बच्चों का करना है मोटापा कम, तो पिता करें ये काम

बच्चों की देखभाल में पिता की भूमिका दो से चार साल की उम्र के बीच उनमें मोटापा रोकने में मददगार हो सकती है। एक नए शोध में पाया गया है कि बच्चों को नहलाने, कपड़े पहनाने तथा कहीं बाहर ले जाने या उनके साथ खेलने में पिता की भूमिका बच्चों में मोटापे ...

child- India TV Hindi child

हेल्थ डेस्क: खराब खानपान और खेेलकूद न होने के कारण या फिर माता-पिता से बच्चे को अनुवांशिक रुप से मोटापा मिल जाता है। आज हर तीसरा बच्चा मोटापे से शिकार है। जिसके कारण बच्चे का मोटापा कई बीमारियो को आमंत्रण देता है। अगर आप अपने बच्चे का मोटापा कम करना चाहते है, तो पिता ये काम करें। यह बात एक शोध में भी साबित हो चुकी है। (पुरुष न करें इन गंभीर बीमारियों को नजरअंदाज, ऐसे बचें)

बच्चों की देखभाल में पिता की भूमिका दो से चार साल की उम्र के बीच उनमें मोटापा रोकने में मददगार हो सकती है। एक नए शोध में पाया गया है कि बच्चों को नहलाने, कपड़े पहनाने तथा कहीं बाहर ले जाने या उनके साथ खेलने में पिता की भूमिका बच्चों में मोटापे के जोखिम को काफी हद तक दूर करता है।

यह शोध अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में बाल्टीमोर शहर स्थित जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय में किया गया।

विश्वविद्यालय के जॉन हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ से संबद्ध प्रमुख शोधकर्ता मिशेल वांग ने कहा, "बढ़ते बच्चों के विकास में पिता की भूमिक बेहद अहम होती है। हमारे शोध से पता चलता है कि इसका बच्चों के स्वास्थ्य पर अच्छा असर होता है।"

शोध के नतीजे 'ओबेसिटी' जर्नल में प्रकाशित हुए हैं। यह अध्ययन अमेरिका के बच्चों पर किया गया है। (भूलकर भी खाली पेट न करें इन चीजों का सेवन, हो सकता है खतरनाक)

शोध के नतीजे बताते हैं कि बच्चों की देखभाल तथा उनमें मोटापा रोकने के प्रयासों में पिता की अहम भूमिका उनमें मोटापे के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकता है।

Latest Lifestyle News