A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ ये आसान उपाय कम्पयूर के सामने लगातर बैठने से होने वाली आंखों के जलन को करेगा दूर

ये आसान उपाय कम्पयूर के सामने लगातर बैठने से होने वाली आंखों के जलन को करेगा दूर

लगातार कंप्यूटर के सामने बैठ कर काम करने की वजह से आंखों में जलन होने लगती है। और यही वजह है कि आंखों में जलन की वजह से सर में दर्द होने लगती है।

eye problem

शवासन में शरीर के समस्त भागों को आराम मिलता है और आंखों की थकान व भारीपन हटाने के लिए भी यह बेहद उपयोगी आसन है। इसके करने के लिए पीठ के बल सीधे लेट जाएं। पैरों को ढीला छोड़ दें और बाजुओं को शरीर से सटाकर ढीला छोड़ दें। आंखें बंद करें और अपनी श्वास पर ध्यान केंद्रित करें। लंबी सांस लें और छोड़ें। शरीर स्थिर रखें। इससे आंखों को आराम और तरोताजगी मिलेगी। आंखों की देखभाल के लिए नियमित रूप से इन आसनों को आप अपनी सुविधा के अनुसार शामिल तो करे हीं, साथ ही नींद भी भरपूर लें।

Latest Lifestyle News