A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ ये आसान उपाय कम्पयूर के सामने लगातर बैठने से होने वाली आंखों के जलन को करेगा दूर

ये आसान उपाय कम्पयूर के सामने लगातर बैठने से होने वाली आंखों के जलन को करेगा दूर

लगातार कंप्यूटर के सामने बैठ कर काम करने की वजह से आंखों में जलन होने लगती है। और यही वजह है कि आंखों में जलन की वजह से सर में दर्द होने लगती है।

computer- India TV Hindi computer

हेल्थ डेस्क: लगातार कंप्यूटर के सामने बैठ कर काम करने की वजह से आंखों में जलन होने लगती है। और यही वजह है कि आंखों में जलन की वजह से सर में दर्द होने लगती है। करीब 10 घंटे कम्‍प्यूटर के सामने और फिर बाद में मोबाइल, टैब से चिपके रहने के कारण अधिकतर लोगों को आंखों में थकान, जलन और सिरदर्द रहने लगता है।

दरअसल हमारी लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है, जिससे हमारी आंखों पर लगातार दबाव पड़ता रहता है। अगर आप भी इन्हीं लोगों में शामिल है तो हम आपको कुछ ऐसी एक्सरसाइज बताने जा रहे हैं तो कहीं पर भी बिना आपका ज्यादा समय लिए हो सकती है। 

काम के दौरान थकान होने पर भी आप आंखों को राहत दे सकते हैं। पहले स्टेप में हथेलियों को रब करें और आंखों पर रख लें। ध्यान रहें कि आंखों पर हथेलियों का दबाव न पड़े। थोड़ी देर बार हाथ हटाएं और आंखों को धीरे-धीरे खोलें। इससे आंखों को तुरंत आराम मिलेगा।

लगातार काम करने से आंखों में थकान महसूस हो तो कुछ सेंकड्स के लिए 10-12 बार जल्द-जल्दी पलकें झपकाएं और फिर तेजी से आंखों को बंद करें।   आंखों पर हथेलियां रखें और आंखों को बाएं से दाएं और दाएं से बांएं घुमाएं। 4-5 बार ऐसा करने के बाद सामान्य हो जाएं और आंखें ऊपर से नीचे व नीचे से ऊपर की ओर घुमाएं। आंखों को सामान्य करें और फिर क्लॉकवाइज व एंटी-क्लॉकवाइज घुमाएं।

Latest Lifestyle News