A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सिर्फ आधा कप करें इसका सेवन और कहें किडनी के स्टोन को बाय

सिर्फ आधा कप करें इसका सेवन और कहें किडनी के स्टोन को बाय

अगर आपके किडनी में स्टोन है तो इसके कारण हमेशा पेट में दर्द की समस्या होने लगती है या फिर अधिक पसीना आना, बार-बार यूरीन डिस्चार्ज होना आदि होता है। इसका इलाज तो होता है, लेकिन माना जाता है कि अगर एक बार स्टोन हो जाए तो वह बार-बार होती रहती है।

LEMON JUICE

ऐसे करें नींबू का इस्तेमाल
रोजाना आधाकप शुद्ध नींबू का रस लेने से इस समस्या से निजात पा सकते हैं। या फिर घर में बना हुआ 4 औंस(ounces) नींबू का पानी लें। इसे दिन में दो बार पिएं। सुबह और शाम। इससे आपको कुछ ही दिनों में किडनी के स्टोन से निजात मिल जाएगा।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News