A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ 18 महीने नहीं, प्रेग्नेंसी के बीच एक साल का अंतर जरूरी: रिपोर्ट

18 महीने नहीं, प्रेग्नेंसी के बीच एक साल का अंतर जरूरी: रिपोर्ट

एक नए अध्ययन के मुताबिक, दो प्रेग्नेंसी के बीच कम से कम एक साल का अंतर होना चाहिए।

One year gap is required between pregnancies study suggests- India TV Hindi One year gap is required between pregnancies study suggests

एक नए अध्ययन के मुताबिक, दो प्रेग्नेंसी के बीच कम से कम एक साल का अंतर होना चाहिए। माताओं को स्वास्थ्य हानि से बचने के लिए इतना इंतजार करना चाहिए। यह अध्ययन JAMA Internal Medicine में प्रकाशित हुआ है। यह अध्ययन कनाडा के 1 लाख 50 हजार बच्चों के जन्म पर किया गया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दो प्रेग्नेंसी के बीच एक साल का अंतर रखने से मातृ मृत्यु दर, समय से पहले जन्म से बचा जा सकता है। इस प्रोजेक्ट के डॉक्टर वेंडी नॉरमैन ने कहा कि यह अध्ययन ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए लाबकारी साबित होगा।

Also Read: खुशखबरी! गर्भवती महिलाएं घर बैठे नाप सकेंगी अजन्मे बच्चे की दिल की धड़कन

हालांकि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक पहले बच्चे को जन्म देने और दूसरा गर्भधारण करने के बीच कम से कम 18 महीने का अंतर होना चाहिए।

इस रिसर्च की लेखिता लॉरा ने कहा- ''हमारे अध्ययन में पाया गया कि जब दो प्रेग्नेंसी के बीच ज्यादा अंतर नहीं रखा जाता तो मां और बच्चे दोनों का स्वास्थ्य खतरे में होता है, जो महिलाएं 35 के ऊपर हैं, उनमें भी यह होता है। यह खोज अधेड़ उम्र की महिलाओं के लिए लाभकारी है क्योंकि वो अपनी प्रेग्नेंसी के बीच ज्यादा का अंतर नहीं रखतीं।''

Also Read: Health Tips: प्रेग्नेंसी के दौरान फॉलो करें ये डायट, बच्चा रहेगा हेल्दी

हालांकि यह अध्ययन कनाडा के एक वर्ग की महिलाओं पर किया गया है, तो देखना होगा कि दुनिया की दूसरी महिलाओं पर इसका क्या असर होगा।

 

Latest Lifestyle News