A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ निपाह वायरस का अभी तक नहीं है कोई वैक्सीन, इन 5 आसान तरीकों से कर सकते हैं खुद का बचाव

निपाह वायरस का अभी तक नहीं है कोई वैक्सीन, इन 5 आसान तरीकों से कर सकते हैं खुद का बचाव

निपाह वायरस (एनआईवी) की पहचान पहली बार 1998 में मलेशिया के कैम्पंग सुंगई निपाह में एक बीमारी फैलने के दौरान हुई थी। यह चमगादड़ों से फैलता है और इससे जानवर और इंसान दोनों ही प्रभावित होते हैं। जानिएआप कैसे कर सकते है बचाव

Image Source : ptiNipah Virus In kerala

निपाह वायरस से ऐसे करें बचाव

  • कोई भी फल या खाना खाने से पहले इस बात को सुनिश्चित कर लें कि जो आप खा रहे है। जिसमें चमगादड़ या फिर उसके मल से दूषित न हुआ हो।
  • पाम के पेड़ के पास खुले कंटेनर से बनी टोडी शराब पीने से बचें।
  • बीमारी व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें, क्योंकि ये रोग छूने से फैलता है।
  • शौचालय में इस्तेमाल होने वाली बाल्टी, पग के की सफाई के साथ-साथ घर की सफाई का ध्यान रखें।
  • मृत व्यक्ति को गले लगाने से बचें और उसके अंतिम संस्कार से पहले शरीर को स्नान करते समय सावधानी बरतें।"

Latest Lifestyle News