हेल्थ डेस्क: आज के समय में हर व्यक्ति स्मार्ट फोन पर ऐसा खो गया है कि उसके बिना वह एक पल भी नहीं रह सकता है। जिसके कारण लोग जल्दी बोर हो जाते है। साथ ही किसी भी काम को ठीक ढंग से नहीं कर पाते है। जिसके कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पडता है। अगर आपके साथ ऐसा कुछ होता है सो संभल जाएं आप हाइपरऐक्टिविटी डिसऑर्डर के शिकार हो सकते है। यह बीमारी स्मार्ट पोन के कारण ही होती है। इसको लेकर एक सर्वे किया गया जिसके परिणाम और आकड़े बहुत ही दिलचस्प आएं।
ये भी पढ़े-
इस सर्व के अनुसार 95 प्रतिशत स्मार्टफोन यूजर सोशल गैदरिंग्स के समय भी अपना फोन यूज करते हैं। 10 में से 7 लोग काम के दौरान भी अपना फोन यूज करते हैं। 10 में से 1 ने यह स्वीकार किया कि वह सेक्स के दौरान भी अपना फोन चेक करते हैं।
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ विर्जीनिया के मुख्य शोधकर्ता कॉस्टडीन कुश्लेव का कहना है कि स्मोर्टफोन यूजर रोज करीब 2 घंटे फोन पर बिताते हैं। वह कहते हैं कि उन्हें इस बात का पहला प्रायोगिक सबूत मिला है कि स्मार्टफोन की वजह से हमारे दिमाग की फोकस करने की क्षमता घटती है, जिस वजह से हम चीजें भूलने लगते हैं और कई काम करने में हमें दिक्कत पेश आने लगती है।
इस अध्ययन के दौरान कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के 221 विद्यार्थियों को चुनकर उनसे कहा गया कि एक हफ्ते के लिए वे अपने फोन के नोटिफिकेशन अलर्ट ऑन कर लें, और उसे अपने पास ही रखें ताकि उसे हर बार नोटिफिकेशन आने पर चेक किया जा सके।
अगली स्लाइड में पढ़े और
Latest Lifestyle News