A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ ऐसी वैक्सीन जो एक शॉट में 90% तक करेगी हर तरह के कैंसर का इलाज

ऐसी वैक्सीन जो एक शॉट में 90% तक करेगी हर तरह के कैंसर का इलाज

कैंसर ऐसी जानलेवा बीमारी है। जिसका अगर ठीक से इलाज न कराया जाएं तो आपकी मौत हो सकती है। आज के समय में यह बीमारी तेजी से फैल रही है। हाल में ही एक वैक्सिल ने कैंसर रोगियों के लिए एक खास इजरायली वैक्सीन बनाई है। जानिए इसके बारें में...

cancer

ले सकते है इस उम्र के लोग
इम्यूसिन वैक्सीन व्यक्ति के लिए दो तरह से लाभ देने में अच्छा साबित हुई। इस वैक्सीन को हर उम्र के लोग आसानी से ले सकते है। यह उनकी इम्यूनिटी सिस्टम के अनुसार ही काम करता है। ये ट्रीटमेंट उन लोगों पर आजमाया गया है जिन्हें कई तरह का मायलोमा कैंसर (एक तरह का ब्लड कैंसर) था. इस वैक्सीन को बाकी के कैंसर पर भी ट्राई किया जाएगा जो मक1 प्रोटीन रिलीज करते हैं।

इन बीमारियों की वैक्सीन बनाने की जा रही है जद्दोजद
आज से करीब छह से सात साल बाद इस ट्रीटमेंट के मार्केट में आने की चर्चा है। ये वैक्सहिट टेकनॉलजी से तैयार की गई वैक्सीन है। इतना ही नहीं शोधकर्ता अन्य गंभीर बीमारी जैसे कि एड्स, मलेरिया और ट्यूबरक्लॉसिस जैसी बीमारियों के लिए वैक्सीन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।

Latest Lifestyle News