हेल्थ डेस्क: कैंसर ऐसी जानलेवा बीमारी है। जिसका अगर ठीक से इलाज न कराया जाएं तो आपकी मौत हो सकती है। आज के समय में यह बीमारी तेजी से फैल रही है। हाल में ही एक वैक्सिल ने कैंसर रोगियों के लिए एक खास इजरायली वैक्सीन बनाई है। जिसका नाम इम्यूसिन (ImMucin) है। जो कि थेराप्यूटिक वैक्सीन है जो बॉडी के इम्यून सिस्टम को कैंसर सेल्स खत्म करने के लिए तैयार करती है। यह वैक्सी न ऐसी है जिससे आपके शरीर के हेल्दी सेल्स को खराब नहीं करेगा। इसके साथ ही कीमोथेरेपी की तरह इसका ज्यादा साइड इफेक्ट नहीं होता है। यह वैक्सीन केवल कैंसर के सेल्स को ही खत्म करता है। अगर वास्तव में यह बात सच है तो यह कैंसर रोगियों के लिए बहुत बड़ी बात है।
जानिए क्या है ये वैक्सीन
थेराप्यूटिक वैक्सीन एक तरह का ड्रग है। जो कि बीमार व्यक्ति को अच्छा महसूस कराने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही यह शरीर में जाकर कैंसर के सेल्स से लड़ता है और उन्हें खत्म करने की कोशिश करता है। यह वैक्सीन इम्यून सिस्टम को बेहतर करता है। इस वैक्सीन में मौजूद टी-सेल्स, कैंसर सेल्स को जड़ से खत्म करते हैं। इसके साथ ही ये टी-सेल्स कैंसर सेल की वॉल पर मौजूद मार्कर को भी खत्म करता है। ये मार्कर सेल्स एक प्रोटीन रिलीज करते हैं जिसका नाम मक1 (MUC1) है। ये प्रोटीन 90 प्रतिशत कैंसर सेल्स बनाते हैं।
इन कैंसर से दिला सकता है निजात
यह वैक्सीन लंग, प्रोस्टेट, ब्रेस्ट, कोलन, रेक्टल, पेट, पैनक्रिएटिक, किडनी, ब्लैडर, ल्यूकेमिया, लिम्फोमा, मायलोमा आदि कैंसर ये प्रोटीन रिलीज करते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें वैक्सीन के बारें में और बातें
Latest Lifestyle News