A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ डॉक्टर से कभी न बोले ये 5 झूठ, हो सकता हैं खतरनाक

डॉक्टर से कभी न बोले ये 5 झूठ, हो सकता हैं खतरनाक

यह बातें जाने-अनजाने में आपके लिए फायदेमंद हो सकती है, लेकिन वह सब चीजें आपको मामूली लगती हैं। आमतौर में इन झूठ से ज्यादा फर्क नहीं पडता है। अगर पडता है तो सिर्फ आपकी हेल्थ पर। जानिए ऐसे कौन से झूठ आमतौर में लोग डॉक्टर्स से बोलते हैं।

doctor

दिक्कत तो हाल में ही शुरु हुई हैं
हम ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि हमें कोई बीमारी होती है हम उसके लक्षणों को महिनों, सालों अनदेखी कर देते हैं और जब यह समस्या ज्य़ादा बढ़ जाती है तो डॉक्टर के पास जाते हैं। उसके द्वारा पूछे जाने पर हम यही जवाब देते हैं कि यह हाल में ही दिक्कत हुई हैं। अगर आप डॉक्टर को ठीक ढंग से नहीं बताएगे, तो वह उसकी गंभीरता को नहीं पहचान पाएंगा। जिसके कारण यह समस्या और बढ़ सकती है। साथ ही आपका समय भी बर्बाद हो सकता हैं।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News