rice water
चावल का पानी
अगर आप पीरियड्स में थोड़ा डिले चाहती है, तो आप चावल का पानी पी सकती है। इसे नार्मल तरीके से या फिर नींबू का रस मिला कर पी सकती है। दिन में कम से कम 3 बार पीएं। जिससे आपको जल्द लाभ मिलेगा। चावल के पानी के लिए चावल को साफ पानी से धोलें और इसको पीएं।
पुदीना
आमतौर पर पुदीना आपके खाने का स्वाद और महक बढ़ाने के साथ-साथ सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इसे आप खीरे के रस के साथ मिलाकर पी सकते है। इससे पीरियड्स डीले होगे। इसके साथ ही इस दौरान होने वाले दर्द से भी राहत मिलेगी।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News