A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ शोभा डे के एक तंज ने बदल दी इस पुलिसवाले की जिंदगी, 41 दिन में घटाया इतना वजन

शोभा डे के एक तंज ने बदल दी इस पुलिसवाले की जिंदगी, 41 दिन में घटाया इतना वजन

शोभा डे ने मुम्बई पुलिस पर तंज कसा और ट्विटर पर पुलिस वाले की फोटो के साथ लिखा ''हेवी पुलिस बदोबस्त इन मुम्बई टुडे'' वह पुलिस अधिकारी महाराष्ट्र पुलिस का ना होकर एमपी पुलिस के इस्पेक्टर निकले। शोभा डे के एक ट्वीट ने इस पुलिस वाले की जिंदगी बदल दी। ज

Daulatram Jogawat

शोभा डे के ऊपर मुंबई पुलिस हुई थी नाराज
इस ट्वीट के बाद मुंबई पुलिस काफी नाराज हुई थी। मुंबई पुलिस ने तुरंत ट्वीट करके कहा था, "यह पुलिस वाला महाराष्ट्र पुलिस का नहीं है। हम आप जैसे लोगों से और बेहतर नागरिक होने की उम्मीद करते हैं।

इस ट्वीट के बाद नीमच एसपी मनोज कुमार सिंह भी सामने आए। उन्होंने कहा कि जोगावत बेहद मुस्तैद पुलिस अधिकारी हैं और उन्होंने जिन मामलों में विवेचना की है उसकी तारीफ अदालत भी कर चुकी है।

इंस्पेक्टर ने दिया ऐसे शोभा डे को जवाब
इस बारें में जोगावत ने शोभा डे को धन्यवाद देते हउए कहा कि, "वे मेरी बहन जैसी हैं। उनकी बदौलत ही यहां तक आ पाया हूं।"

खर्च में लगा इतना पैसा
डॉक्टर लकड़ावाला के मुताबिक, जोगावत की इस सर्जरी में 3.5 लाख का खर्च आया है। लेकिन उनका फ्री में इलाज किया गया है। उनकी सर्जरी दो डॉक्टरों और एक नर्स की टीम ने किया है। इसके साथ ही सालभर में नह 80 किलों और वजन कम कर लेगे।

Latest Lifestyle News