Hindi Newsलाइफस्टाइलहेल्थMonsoon Tips: बचना है पेट संबंधी बीमारियों से, तो डाइट में शामिल करें ये आहार
Monsoon Tips: बचना है पेट संबंधी बीमारियों से, तो डाइट में शामिल करें ये आहार
बारिश के मौसम में सही से आहार नहीं लेने के कारण पेट संबंधी बीमारी होने की संभावना ज्यादा होती है। जानिए इस मौसम में कौन से आहार अपनी डाइट में शामिल कर आप हेल्दी रख सकते है..
healthy food
कच्चे फलों और सब्जियों का सेवन करने से बचें, जैसे-स्प्राउट। इससे अपच और गैस की समस्या हो सकती है।
हल्दी न सिर्फ एक बढ़िया एंटीबायोटिक होता है, बल्कि सूजन भी कम करता है। यह वास्तव में पाचन तंत्र में सूजन कम करने में मददगार साबित होता है।
सौफ को खाना खाने के बाद लिया जा सकता है, यह भोजन पचाने में मदद करता है और गैस संबंधी समस्याओं की संभावना को कम करता है।