A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ खुशखबरी! HIV का भी इलाज कर सकता है यह जीवाणु, जानें कहां मिला

खुशखबरी! HIV का भी इलाज कर सकता है यह जीवाणु, जानें कहां मिला

वैज्ञानिकों ने चिली के अताकामा मरुस्थल में जीवाणुओं के एक गुप्त कोष का पता लगाया है जो HIV के इलाज में सक्षम साबित हो सकते हैं...

Representative Image | AP Photo- India TV Hindi Representative Image | AP Photo

लंदन: वैज्ञानिकों ने चिली के अताकामा मरुस्थल में जीवाणुओं के एक गुप्त कोष का पता लगाया है जो HIV के इलाज में सक्षम साबित हो सकते हैं। यह मरुस्थल धरती के सबसे ऊंचे और सबसे शुष्क स्थानों में से एक है। अनुसंधानकर्ताओं ने समुद्र तल से 3,000 से 5,000 मीटर ऊपर से लिए गए मिट्टी के नमूनों का अध्ययन कर उत्साहित करने वाले इन परिणामों को सामने रखा है।

ब्रिटेन की न्यूकैसल यूनिवर्सिटी के माइकल गुडफेलो ने बताया कि अध्ययन में एक्टिनोबैक्टीरिया पर ध्यान केंद्रित किया गया जो हमारे पारिस्थितिकी तंत्र की मूल तत्व प्रजाति है और उन्हें बायोऐक्टिव पदार्थों का बेजोड़ स्रोत माना जाता है। गुडफेलो ने बताया, ‘जीवाणुओं का यह कोष जैव प्रोद्यौगिकी संबंधी कार्यक्रमों के लिए अत्याधिक नए स्रोतों की संभावना को दर्शाता है, खासकर ऐसे समय में जब मौजूदा ऐंटिबायोटिक दवाओं के प्रति प्रतिरोध पैदा होना वैश्विक स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है।’

गुडफेलो ने कहा कि नए तरह के उपचार विकसित करने के साथ ही इस जीवाणु की एक नस्ल उस एंजाइम को बाधित करती है जो HIV विषाणु के प्रजनन में मदद करता है। इससे HIV-निरोधी दवाएं बनाने में मदद मिल सकती है। यह अनुसंधान एक्सट्रिमोफिल्स पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

Latest Lifestyle News