tatto
डॉक्टरों के तुरंत पहचान लिया कि इस व्यक्ति को 'विब्रियो वुलनिफिकस' नाम की बीमारी है। यह व्यक्ति पहले ही सिर्रोसिस नाम की बीमारी का मरीज़ रह चुका था जिसके कारण उसे रोजाना कम से कम 6 बियर पीने की आदत थी।
यह थी एक्सपर्ट की राय
इस बारें में एक्सपर्ट की राय थी कि उनके कमजोर लिवर के कारण इस प्रकार के इंफेक्शन का खतरा काफी ज़्यादा था। माना जाता है कि लिवर से जुडी बीमारियों से पीड़ित लोगो में न्युट्रोफिल की कमी होती है जो शरीर को इस प्रकार के बैक्टीरिया से लड़ने की शक्ति देता है।
एडमिट होते ही डॉक्टरों ने इस व्यक्ति को एंटीबायोटिक दिए जिससे 60 प्रतिशत बैक्टीरिया ख़त्म हो गए। लेकिन दूबारा ऑर्गन फैलने से उन्हें 24 घंटो के अंदर ही वेंटीलेटर पर रखना पड़ा। फिर 2 दिन बाद ही उनकी मौंत हो गई।
Latest Lifestyle News