A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ अगर दिखें ये लक्षण, तो समझो आपको है फेफड़ों का कैंसर, ऐसे करें बचाव

अगर दिखें ये लक्षण, तो समझो आपको है फेफड़ों का कैंसर, ऐसे करें बचाव

लगातार खांसी होने पर तुरन्‍त किसी विशेषज्ञ को दिखाए, क्योकि यह किसी गंभीर बीमारी या कैंसर होने के लक्षण हो सकते है। जानिए और संकेत, लक्षण और बचने के उपाय के बारें में...

lung cancer

मिलने लगते है पहले से ये संकेत

  • लगभग सभी को कभी ना कभी खांसी और कफ की शिकायत हो सकती है लेकिन अगर ये लंबे समय से तक बनी रहे तो ये खतरनाक हो सकता है।
  • खांसते समय कफ में खून आना। ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास आएं।
  • कई बार कान बंद हो जाना या फिर आवाज आना।
  • सांस लेने में दिक्कत होना।
  • सीने में या फिर हड्डियों में दर्द होना।
  • सीने में अक्सर इंफेक्शन होना।
  • खाना निगलने में परेशानी होना।
  • तेजी से वजन घटना।
  • आवाज का कर्कश होना।
  • भूख न लगना।

अगली स्लाइड में पढ़े बचने के उपाय

Latest Lifestyle News