बैक लोअर पैन से है परेशान, तो करें योग
पीठ के निचले हिस्से के पुराने दर्द से पीडि़त लोगों को योग से काफी राहत मिल सकती है। भारत, ब्रिटेन और अमेरिका में हुए अनुसंधान के हालिया विश्लेषण में यह बात निकलकर सामने आयी...
हेल्थ डेस्क: आजकल की दिनचर्या में हम लोग 90 फ़ीसदी काम झुककर करते है जिसके कारण पीठ दर्द, सरवाइकल, कमर दर्द जैसी बीमारियां आम हो गई हैं। इससे राहत पाने के लिए हमलोग दवाओं का सहारा लेते है जिनसे हमें आराम तो मिल जाती है लेकिन दवा का प्रभाव खत्म होते ही दर्द पहले की भांति होने लगता है और इनका ज्यादा सेवन करने से हमे नुकसान भी पहुंचाती है।
ये भी पढ़े-
- एल्कोहल से सेहत को नुकसान ही नहीं बल्कि आश्चर्यजनक फायदे भी है, जानिए
- आपका सेल्फी लेना दे रहा है झुर्ऱियो को आमंत्रण, जानिए कैसे
- जानिए हिंदू धर्म में मुंडन संस्कार करने के पीछे का वैज्ञानिक कारण
सामान्य दर्द को दूर करने के लिए दवा से बेहतर उपाय है योग। एक रिसर्च में ये बात सामने आई कि योग करने से पीठ के दर्द से निजात मिल सकता है। अगर सुचारु रुप से किया जाए। पिछले कुछ सालों से योग का क्रेज काफी बड़ा है। जिसके कारण डॉक्टर बी योग करने की सलाह देते है। योग करने से आप फिट रहने के साथ-साथ कई बीमारियों से भी बच सकते है।
पीठ के निचले हिस्से के पुराने दर्द से पीडि़त लोगों को योग से काफी राहत मिल सकती है। भारत, ब्रिटेन और अमेरिका में हुए अनुसंधान के हालिया विश्लेषण में यह बात निकलकर सामने आयी। पीठ के निचले हिस्से में दर्द की समस्या बहुत आम है और स्वयं की देखभाल एवं दवाओं से इसका उपचार किया जाता है।
कुछ लोगों में यह समस्या तीन माह या उससे अधिक समय तक रह सकती है और ऐसे में इसे पुरानी बीमारी मान लिया जाता है । पीठ का दर्द कई बार किसी बीमारी या स्थिति से जुड़ा होता है लेकिन अधिकतर मामलों में पीठ के निचले हिस्से के दर्द का कारण अग्यात होता है।
अमेरिका के मैरीलैंड विश्वविद्यालय की सुसान विलैंड ने कहा, हमारे अध्ययन में यह बात निकलकर सामने आयी है कि योग करने से पीठ के निचले हिस्से के दर्द में मामूली कमी आती है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में योग की लोकप्रियता दुनिया भर में बढ़ी है। इस अनुसंधान का प्रकाशन काचरेन लाइब्रेरी जर्नल में हुआ है।