A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ नींबू और बेकिंग सोड़ा का ये मिश्रण दे सकता है कैंसर को भी मात, जानिए कैसे

नींबू और बेकिंग सोड़ा का ये मिश्रण दे सकता है कैंसर को भी मात, जानिए कैसे

नींबू और बेकिंग सोड़ा के ढेरों फायदों के बारें में तो आप जानते ही होगे। लेकिन आप ये बात नहीं जानते होगे कि इन दोनों का साथ में इस्तेमाल कर आप कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी निजात पा सकते है। एक रिसर्च में ये बात सामने आई...

lemon and baking soda- India TV Hindi lemon and baking soda

हेल्थ डेस्क: नींबू और बेकिंग सोड़ा के ढेरों फायदों के बारें में तो आप जानते ही होगे। लेकिन आप ये बात नहीं जानते होगे कि इन दोनों का साथ में इस्तेमाल कर आप कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी निजात पा सकते है। एक रिसर्च में ये बात सामने आई कि नींबू में लीमोनॉइड्स फाइटोकेमिकल्स अधिक मात्रा में पाया जाता है। जिनमें कैंसर रोधी गुण पाएं जाते है।

ये भी पढ़े-

इस रिसर्च में ये बात सामने आई कि नींबू में 12 तरह के कैंसर से निजात पाने के गुण पाएं जाते है। वहीं इसमें बेकिंग सोड़ा मिला दिया जाएं तो कैंसर के सेल्स पर अधिक हावी हो जाते है। जिससे कैंसर से जल्द निजात पाया जा सकता है।

बेकिंग सोड़ा ट्यूमर औप उसलके आसपास की जगह को अल्क्लाइड करता है और मेटास्टेटिस को बढ़ने से रोकता है। इस बारें में सबसे पहले रिसर्च डॉ ओट्टो वॉरवर्ग ने की थी। जिसे साल 1931 में फिजियोलॉजी नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

कैंसर विकल्प फाउंडेशन के अनुासार अल्क्लाइजिंग और पीएच थेरेपी अगर ठीक ढंग से की जाएं तो 80 प्रतिशत इसमें सफलता मिल सकती है।

जानिए इस मिश्रण तो किस तरह तैयार और इस्तेमाल करने की विधि

एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा, एक नींबू और गिलास उबालकर ठंडा किया हुआ पानी लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे दिन में कम से कम 3 बार पिएं। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियों और फलों का सेवन करें। इससे आपके शरीर में पीएच की मात्रा छीक होगी।

अभी इस बारें में ज्यादा रिसर्च नहीं हुई है, लेकिन इस बार में जोर दिया गया है कि इसका सेवन करने से कैंसर से निजात पाने में काफी मदद मिल सकती है। अभी यह भी बैज्ञानिक तौर पर तय नहीं हुआ कि किसकी कितनी मात्रा लेनी है। जिसका प्रभाव हर मरीज पर अलग-अलग हो सकता है।   

Latest Lifestyle News