A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ हिचकी से हैं परेशान तो खीचिए अपना कान.....

हिचकी से हैं परेशान तो खीचिए अपना कान.....

हम सभी को कभी ना कभी हिचकी आती है जिसे लोग अपनी मान्यताओं के हिसाब से देखते है कोई कहता है कि हिचकी आने का मतलब है कि कोई आपको याद कर रहा

hiccups

2. जब भी आपको हिचकी आए अपनी जीभ के नीचे शहद रख दें आपकी हिचकी बंद हो जाएगी।

3. जब भी आपको हिचकी आती है तो आप उसे रोकने के लिए कुछ खा सकते हैं इससे आपकी हिचकी रुक जाएगी।

4. कुछ लोगों का कहना है कि हिचकी आते समय जब आप पानी पीते हैं तो अपनी नाक को बंद कर लें। और ग्लास के विपरीत दिशा में पानी पिएं।

5. जब भी आपको हिचकी आए तो कोई भी ठंड़ी चीज जैसे बर्फ के टुकड़ों को अपने गले पर मलें या रख दें इससे भी आपकी हिचकी बंद हो जाएगी।

6. जब कभी भी आपको शराब पीने के बाद हिचकी आती है तो उसे भी आप आसानी से रोक सकते है इसके लिए नींबू का एक छोटा सा टुकड़ा अपने मुंह में रखें आपकी हिचकी तुरंत बंद हो जाएगी।

7. हिचकी को रोकने का एक और उपाय यह है कि एक पेपर बैग में सांस लें और छोड़ें इससे अपने खून में कार्बन डाई-ऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाएगी जिससे आपकी हिचकी रुक जाएगी।  

Latest Lifestyle News