A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ जानिए, रोजाना कितनी मात्रा में हल्दी खाना आपकी सेहत के लिए है जरूरी

जानिए, रोजाना कितनी मात्रा में हल्दी खाना आपकी सेहत के लिए है जरूरी

हल्दी के फायदे शायद ही किसी को पता नहीं हो। क्योंकि यह एक ऐसा चीज है जिसका प्रयोग हम आए दिन अपने घर के खाने से लेकर चोट लगने, हेल्थ से जुड़ी कोई परेशानी हो उसमें इसका इस्तेमाल करते हैं।

<p>Turmeric</p>- India TV Hindi Turmeric

नई दिल्ली: हल्दी के फायदे शायद ही किसी को पता नहीं हो। क्योंकि यह एक ऐसा चीज है जिसका प्रयोग हम आए दिन अपने घर के खाने से लेकर चोट लगने, हेल्थ से जुड़ी कोई परेशानी हो उसमें इसका इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको बताएंगे हल्दी दूध के साथ मिलाकर पीने में ज्यादा फायदेमंद, या हल्दी के कैप्सूल या डायरेक्ट हल्दी खाना हेल्थ के लिए ज्यादा फायदेमंद है? आपको बता दें कि आपको हमेशा खूबसूरत और जवां दिखना है तो आपको रोजाना 500 मिलीग्राम हल्दी रोजाना खाना चाहिए।

यह तो सभी जानते हैं कि हल्दी को एंटी सेप्टिक कहा जाता है। यह हमें विभिन्न संक्रमणों से लड़ने की ताकत प्रदान करती है। चाहे अंदरूनी घाव हो या शरीर के बाहर के घाव, यह उन्हें भरने का काम करती है। इसलिए भारतीय परिवारों में हल्दी को अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाता है।

हम आपको गुणों की खान हल्दी के कुछ ऐसे फायदे बताने जा रहे हैं जो हमें सुबह-सुबह हासिल हो सकते हैं। इसके लिए केवल गुनगुना पानी और एक चम्मच हल्दी उसमें मिलानी है और उसे सुबह खाली पेट ही पीना है। लेकिन इससे क्या लाभ होगा, आइए जानते हैं..

जलन कम करे
सुबह उठने के बाद यदि आप हल्दी वाला गुनगुना पानी पीयेंगे तो इससे पेट और छाती की जलन कम हो जाती है। हम में से ऐसे कई लोग हैं जिन्हें रात को अधिक खाना खाने के बाद सुबह उठते ही जलन महसूस होने लगती है और फिर यह जलन पूरा दिन परेशान करती है। ऐसे में हल्दी वाला पानी राहत देता है।

हल्दी पानी के फायदे
जिन लोगों को हमेशा ही जलन या एसिडिटी जैसी तकलीफ रहती है उन्हें रोजाना यह पानी अवश्य पीना चाहिए। एक हफ्ते में ही असर दिखने लगेगा।

मानसिक बीमारियों का इलाज
एक शोध के अनुसार हल्दी के मौजूद ‘कर्कमिन’ तत्व हमारे दिमाग के लिए फायदेमंद सिद्ध होता है। दरअसल मानसिक बीमारियों को बचाने के लिए जिस ब्रेन-डिराइव्ड न्यूरोट्रॉफिक फैक्टर की आवश्यक्ता होती है, वह हल्दी के कर्कमिन तत्व से ही मिलता है। और यदि यह सुबह लिया जाए, जिस समय दिमाग फ्रेश होता है, तो अधिक काम करता है।

कैंसर से बचाए
हल्दी का पानी एंटी-ऑसीडेंट होता है यानि कि प्रतिउपचायक होता है। यह पानी शरीर में उन तत्वों को पैदा नहीं होने देता जो कोशिकाओं को नष्ट करने का काम करते हैं।

हृदय और पेट के लिए है अच्छा
सुबह खाली पेट हल्दी का पानी पीने से हमारी पाचन शक्ति मजबूत बनती है। पेट साफ होता है और पूरे दिन अच्छी भूख लगती है। इसके अलावा यह हल्दी शरीर के एक्स्ट्रा फैट और कॉलेस्ट्राल को काटकर दिल को भी दुरुस्त बनाए रखने का काम करती है।

Latest Lifestyle News