A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सिर दर्द को न करें अनदेखा, हो सकता है ब्रेन ट्यूमर, जानिए लक्षण

सिर दर्द को न करें अनदेखा, हो सकता है ब्रेन ट्यूमर, जानिए लक्षण

सिर दर्द के साथ की ऐसी शारीरिक समस्याएं सामने आई है जो कि ब्रेन ट्यूमर होने के लक्षण बताती हैं। अगर आपने इस बात को नजरअंदाज किया तो आपके लिए भारी पड़ सकता है। इससे आपकी मौत भी हो सकती है। जानिए लक्षण...

brain
  • कई बार आप कई चीजे भूल जाते है यानी कि आपको याददाश्त कमजोर होने की बीमारी है। इसके साथ ही आपका ध्यान एक चीज में न लगना। हमेशा ध्यान भटकते रहना।
  • जब भी आप सुबह उठते है, तो सिर में तेज दर्द होना। इसके साथ ही अजीब सा मन होना आदि ब्रेन ट्यूमर के लक्षण है।
  • ब्रेन ट्यूमर होने की स्थिति में शरीर पर से दिमाग का कंट्रोल हटने लगता है, जिससे शरीर में अचानक किसी भी तरह की संवेदना महसूस न होना भी ट्यूमर हो सकता है।
  • अचानक मांसपेशियों में ऐंठन महसूस होना। जैसे कि आपका शरीर, हाथ-पैर फड़क रहे हो।
  • अचानक से बेहोशी आने लगना आदि ब्रेन ट्यूमर के ही संकेत है।
  • अगर आपको इसमें से कोई भी लक्षण मिलते है, तो तुरंत डॉक्टर से मिले। अगर आपने देर की, तो आपकी जान में बन सकती है।

Latest Lifestyle News