A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ भूलकर भी ज्यादा चुकंदर का न करें सेवन, दे सकता है कई बीमारियों को न्यौता

भूलकर भी ज्यादा चुकंदर का न करें सेवन, दे सकता है कई बीमारियों को न्यौता

चुकंदर दिल संबंधी बीमारियों से दूर रखने में भी मददगार होता है। इसमें फाइबर भी उच्च मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा यह बेहतर पाचन क्रिया में भी मददगार होता है। लेकिन आप जानते है चुंकदर का ज्यादा सेवन करना आपकी सेहत के लिए नुकसानदेय हो सकता है...

kidney

किडनी में हो सकती है समस्या
अगर आपको किडनी संबंधी कोई भी समस्या हो तो आप चुकंदर खाने से बचे, क्योंकि इसमें बीटेन नामक तत्व पाया जाता है। जो कि आपके शरीर में जाकर कोलेस्ट्राल को बढ़ा देता है। इसके साथ ही चुकंदर में ऑक्सालेट की अधिक मात्रा शरीर मसे किडनी में स्टोन होने की संभावना को बढ़ा देता है। इसलिए अगर आपके किडनी में स्टोन की संभावना रहती है तो कम से कम मात्रा में चुकंदर का सेवन करें।

भरपूर मात्रा में होता है आयरन और कॉपर
अगर आप रक्‍तवर्णकता या विल्‍सन रोग से पीडि़त है, तो आपको कम से कम चुकंदर का सेवन करना चाहिए। क्योंकि Hemochromatosis आपको शरीर में आयरन की मात्रा अधिक होने के कारण होता है। जिसके कारण अगर आपने इसका सेवन किया जो आपको अधिक बीमार कर सकता है।

उल्टी या डायरिया की समस्या
अधिक चुकंदर का सेवन करने से आपको आपको उल्टी, मितली, डायरिया आदि की समस्या हो सकती है। इसका मुख्य कारण चुकंदर में मौजूद बीटेन नामक तत्व के कारण है।

अगली स्लाइड में पढ़े और नुकसान के बारें में

Latest Lifestyle News