A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ कही आप की भी केक पर लगी कैंडल मुंह से फूंक कर बुझाने की आदत तो नहीं

कही आप की भी केक पर लगी कैंडल मुंह से फूंक कर बुझाने की आदत तो नहीं

क्लेम्सन यूनिवर्सिटी में एक अध्ययन हुआ । जिसके अनुसार जब हम केक पर लगी मोमबत्त‍ियों को फूंककर बुझाते हैं तो हमारे मुंह के बैक्टीरिया केक पर आ जाते हैं। जिसे खाने से आपकी सेहत के लिए और दूसरों की सेहत के लिए खतरनाक हो सकते है।

birthday candle- India TV Hindi birthday candle

हेल्थ डेस्क: मौका किसी भी तरह का हो। वो चाहे आपकी बर्थ डे पार्टी हो या फिर मैरिज इनवर्सिरी। कहा जाता है कि जब तक केक न हो। तब तक सेलीब्रेशन पूरा नहीं लगता, केक में कैंडल लगाकर उसे फूंकना तो एक परंपरा बन गई है। इसके बिना तो समझों सब बेकार है।

ये भी पढ़े-

यह परंपरा आज से नहीं हम अपने बचपन से देखते चले आ रहे है, लेकिन आप जानते है जिस कैंडल को आप मुंह से फूंक कर बंद करते हैं। वह हमारी सेहत के लिए कितना खतरनाक हैं।

क्लेम्सन यूनिवर्सिटी में एक अध्ययन हुआ । जिसके अनुसार जब हम केक पर लगी मोमबत्त‍ियों को फूंककर बुझाते हैं तो हमारे मुंह के बैक्टीरिया केक पर आ जाते हैं। जिसे खाने से आपकी सेहत के लिए और दूसरों की सेहत के लिए खतरनाक हो सकते है। इसलिए जब भी अगली बार ऐसा करें तो मुंह से फूंककर बुझाने से बचे। जिससे आपके साथ-साथ कोई दूसरा व्यक्ति भी बीमार न हो।

 

Latest Lifestyle News