A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ आप है चाइनीज फूड खाने के शौकीन, तो जान लें ये जरुरी बातें

आप है चाइनीज फूड खाने के शौकीन, तो जान लें ये जरुरी बातें

अगर आप भी चाइनीज फूड बड़े ही चाव से खाते है, तो खाने से पहले ये बातें जरुर जान लें। जिससे कि आपको बाद में पछतावा न हो...

Image Source : gettychinese food

करें इन चाइनीज फूड्स का सेवन

  • ऐसे चीजों का सेवन करें जिसमें भरपूर मात्रा में सब्जियों का इस्तेमाल करें।
  • कोशिश करें कि नॉनवेज डिश न खाएं, क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में डीप फ्राई होने के साथ-सात सॉस की मेरिनेटिंग किया जाता है। जिसके कारम आपको डायबिटीज, एसिडिटी, मोचापा बढ़ सकता है।  
  • अगर आपको चाइनीज फूड का सेवन करना ज्यादा पसंद है, तो आप सूप का सेवन कर सकते है। यह हेल्दी होने के साथ-साथ लाइट फूड होता है।
  • अगर आपको चाइनीज फूड खाना है, तो आप कम कैलोरी वाली चीजें जैसे कि स्टीम में पकी हुई चीजे जैसे कि मोमोज आदि खाएं। इसमें कैलोरी कम होती है। साथ ही जब भी चाइनीज फूड्स खाएं , तो इस बात का ध्यान रखें कि इसमें कितने कैलीरी है।  

अगली स्लाइड में जाने किन चीजों न करें सेवन

Latest Lifestyle News