नई दिल्ली: आंखों की समस्या आज विश्व की सबसे बड़ी बीमारियों में से एक मानी जाती है, जिससे निजात पाने के लिए अधिक से अधिक धन खर्च करने के बावजूद भी लोगों को सफलता हाथ नहीं लगती।
इस समस्या से आजकल हर व्यक्ति ही परेशान है, बच्चों से ले कर बूढ़ो तक हर किसी में आंखो की रोशनी की समस्या देखने को मिलती है। ऐसे में उम्र बढ़ने के साथ रोशनी और कमज़ोर होती जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग कई तरह के मंहगे इलाज करवाते हैं परंतु उन्हें किसी भी तरह का रिजल्ट नहीं मिल पाता।
लेकिन एक ऐसा ट्रीटमेंट भी है जिससे आप अपने आंखो की रोशनी को ठीक करने में सफल हो पाएंगे। यह ट्रीटमेंट और कुछ नहीं बल्कि लेसिक ट्रीटमेंट है। आइए जाने लेसिक सर्जरी आखिर है क्या और आंखों की रोशनी को ठीक करने को ले कर कितनी कारगार है।
लेसिक क्या है?
लेसिक को आम बोलचाल की भाषा में लोग लेज़र ट्रीटमेंट के नाम से भी जानते हैं। यह एक एसा प्रोसिजर है जिसमें कॉर्निया का शेप बदल दिया जाता है। और साथ ही देखने की क्षमता भी बढ़ जाती है। इस प्रोसिजर के बाद आपको चश्में या लैंस की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। अगर आपकी दूर या पास की दृष्टि कमज़ोर है तो आप इस ट्रीटमेंट को अपना सकते हैं।
आगे भी पढ़े
Latest Lifestyle News