Know How Use Aluminium Foil For Teeth Whitening
- सबसे पहले एक बाउड में बेकिंग सोड़ा और टूथपेस्ट लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- इसके बाद एल्यूमिनियम फॉयल को थोड़ा से ले और इसे फोल्ड करके दांतो पर ठीक ढंग से लपेटे। इतना ले कि यह आराम से दांतो पर फिट हो जाएं।
- अब फॉयल को हटाकर इसे बेकिंग सोड़ा और टूथपेस्ट का पेस्ट लगाएं और अपने दांतो को ठीक ढंग से फॉयल से कवर कर लें।
- इसे थोड़ी देर अपने दांतो पर लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी से कुल्ला कर लें। इससे आप आसानी से पीले दांत से निजात मिल जाएंगा।
- इस उपाय को दिन में सिर्फ दो बार करें। इससे ज्यादा न करें। नहीं तो आपके दांत रखी बाहरी परत को नुकसान पहुंचा सकता है।
Latest Lifestyle News