A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ ...तो इस कारण पेट के अलग-अलग हिस्सों में होता है दर्द, न करें नजरअंदाज

...तो इस कारण पेट के अलग-अलग हिस्सों में होता है दर्द, न करें नजरअंदाज

कई बार हमारी पेट किसी एक साइड में होने लगता है, लेकिन हम सोचते है कि खाने की वजह से एसिडिटी या फिर कोई छोटी समस्या होगी। अगर आप हमेशा पेट दर्द से परेशान रहते है, तो इस नजरअंदाज न करें। अगर आपके पेट में किसी भाग में दर्द हो रहा है...

stomach

हो पेट के निचले हिस्से में दर्द
अगर आपके पेट के निचले हिस्सें में हमेशा दर्द रहता है, तो यह ब्लैडर में इंफेक्शन या फिर यूटीआई में जोखिम का खतरा हो सकता है। महिलाओं को पीरियड्स के दौरान पेट के नीचे दर्द होता है। इसलिए घबराने की जरुरत न।

दायी तरफ हो दर्द
अगर आपके पेट में दाई ओर दर्द है, तो यह अपेन्डिसाइटिस के कारण है। महिलाओं में पेट के दायी तरफ दर्द या अम्बिलिकल लेवल से नीचे दर्द होना अपेन्डिसाइटिस का संकेत भी हो सकता है। इसे भूलकर भी नजरअंदाज ना करें। नहीं तो ये गंभीर बीमारी का रुप ले सकता है।

Latest Lifestyle News