A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ गर्मियों में इन 5 वजह से निकलने लगती है आपके पैरों की स्किन, रहे सतर्क

गर्मियों में इन 5 वजह से निकलने लगती है आपके पैरों की स्किन, रहे सतर्क

दरअसल सर्दियों के अलावा भी आपके पैरों और एड़ियों को कटने-फटने की शिकायत होती है। इसकी वजह केवल खुश्क मौसम नहीं है। इसके कई और कारण हो सकते है। जिसके कारण आपके पैरों की स्किन निकलती रहती है। जानिए किस कारण निकलती रहती है पैरों की स्किन।

peeing

फंगल इंफेक्शन
यह पैरों के छीलने के सबसे सामान्य कारणों में से एक है। कई बार, छीलने वाले पैर फंगल इंफेक्शन का एकमात्र लक्षण होते हैं। हो सकता है इसमें खुजली भी न हो। इसलिए यदि आपके पैर छील रहे हों, तो अपने डॉक्टर से जांच कराएं। जिससे इस समस्या से निजात पा सके।

सनबर्न
गर्मियों में सबसे ज्यादा समस्या सनबर्न की होती है. इससे आपकी स्किन झुलस जाती है। जिससे कि पैर छिल जाते है। इसलिए आप हाथ, पैर, गर्दन आदि में तो सनस्क्रीम तो लगाते है ही है। इसके साथ ही पैरों पर भी लगाएं।

Latest Lifestyle News