A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ जीका वायरस: जानिए इसके बारें में कुछ खास बातें और बचाव

जीका वायरस: जानिए इसके बारें में कुछ खास बातें और बचाव

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसके खिलाप तुंरत कदम उठानें की बात कही है। वह भी बोल चुके है कि इसे खिलाफ लडने वाली किसी भी वैक्सीन का अपनी इजात नही हो पाया है। जानिए इसके बारें में कुछ खास बातें।

zika virus

  • जीका वायरसके शुरुआती मुख्य लक्षण है कि इससे आपको सिरदर्द, बुखार. बैचेनी, लाल रंग के दाने आदि है।
  • अगर किसी व्यक्ति को इस वायरसका प्रभाव है तो वह 2 से 7 दिन के बाद समझ में आता है।
  • जीका वायरससबसे ज्यादा बच्चों के लिए कतरानाक है। इसे होने से बच्चों के दिमाग को क्षति पहुंचती है।
  • इस समय जीका वायरसजीका बारबाडोस, बोलिविया, ब्राजील, केप वेर्डे, कोलंबिया. डोमिनिकन रिपब्लिक, इक्वाडोर, एल साल्वेडर, फ्रैंच गुआना, ग्वादेलोप, ग्वाटेमाला, गुआना, हाटी, हॉन्डारुस, मार्टिनीक, मैक्सिको, पनामा, पैराग्वे. प्यूटो रिको, सेंट मार्टिन, सूरीनाम, समोआ और अमेरिका के वर्जिन आइलैंड समेत यह वेनेजुएला तक दस्तक दे चुका है।

अगली स्लाइड में पढ़े और बातों के बारें और बचाव के बारें में

Latest Lifestyle News