आपका बच्चा कहीं 'ब्लू व्हेल' गेम की चपेट में तो नहीं, ऐसे जानें
यूनिसेफ ने बताया कि अगर आपका बच्चा ब्लू व्हेल गेम के चंगुल में फंसा है और वो आपको नहीं बता रहा है, तो आप इन टिप्स से आसानी से पता चलेगा सकते है। जानिए इन टिप्स के बारें में। साथ ही जानें कैसे पेरेंट्स अपने बच्चें को इस गेम से बचा सकते है...
blue whale game
अपने आप को इंटरनेट के नए तरीकों से वाकिफ रखिए और आसपास हुई सब घटनाओं से परिचित रहिए।
अपने बच्चे के व्यवहार को बारिकी से ऑब्सर्व कीजिए।
अगर उनके व्यवहार में असामान्य परिवर्तन जैसे पढ़ाई में रुचि न होना, किसी से बात न करना, हर समय उनका मूड खराब रहना या उनके मार्क्स अच्छे ना आना।
अगर आपको पता चला कि आपका बच्चा पहले से ही ब्लू व्हेल गेम खेल रहा है तो तुरंत उन्हें किसी भी इंटरनेट डिवाइस का इस्तेमाल करने से रोक दें। इसी के साथ लोकल पुलिस में इस चीज को इन्फॉर्म कीजिए और उनसे कुछ सुरक्षित सलाह लीजिए। साथ ही किसी मनोवैज्ञानिक को अपने बच्चे को दिखाएं।