A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ World Kidney Day: दिखें ये 7 संकेत, तो जान लें कि आपके किडनी में है स्टोन

World Kidney Day: दिखें ये 7 संकेत, तो जान लें कि आपके किडनी में है स्टोन

किडनी स्टोन होने पर असहनीय दर्द होता है। अगर इस दर्द से बचना चाहते है, तो पहले से जान लें ये संकेत। जिससे इससे आसानी से पा सकते निजात...

kidney stone

हमेशा फीवर बना रहना
किडनी स्टोन होने पर अक्‍सर तेज बुखार और ठंड लगने की समस्‍या बनी रहती है। इसका कारण मूत्र पथ के संक्रमण (या यूटीआई) की संभावना बढ़ जाती है। अगर ऐसा होतो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

हो रही हो बैठने में परेशानी
अगर आपको बैठने में परेशानी हो रही है, तो यह किडनी में स्टोन होने के कारण हो सकता  है, क्योंकि किडनी स्‍टोन के बड़े या काफी उत्तेजक होने पर उस क्षेत्र पर दबाव पड़ने के कारण होता है।

किडनी या पेट में सूजन
अगर आपके पेट या किडनी में सूजन रहती है, तोयह  स्टोन के कारण हो सकती है।

यूरीन करते समय दर्द होना
अगर आपको यूरिन करते समय तेज दर्द हो, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। यह किडनी में स्‍टोन होने का एक लक्षण है। ऐसा तब होता है जब किडनी स्‍टोन मूत्रमार्ग से मूत्राशय में चले जाते है। ये बेहद दर्दनाक होता है और यह अक्सर मूत्र पथ के संक्रमण (यूरिनरी ट्रेक्ट इंफैक्शन) का कारण भी बनता है।

अगली स्लाइड  में पढ़ें और संकेतों के बारें में

Latest Lifestyle News