Hindi Newsलाइफस्टाइलहेल्थदिखें ये लक्षण तो समझो आपको किडनी में हैं स्टोन, इन घरेलू उपाए से पाएं जड़ से निजात
दिखें ये लक्षण तो समझो आपको किडनी में हैं स्टोन, इन घरेलू उपाए से पाएं जड़ से निजात
आमतौर पर यह ये पथरियां मूत्र के रास्ते शरीर से बाहर निकाल दी जाती हैं। कई लोगों में पथरियां बनती हैं और बिना अधिक तकलीफ के निकल भी जाती हैं, लेकिन यदि पथरी बड़ी हो जाए तो मूत्रवाहिनी में अवरोध उत्पन्न कर देती है। जानिए कैसे पा सकते है इससे निजात...
kidney
ऐसे पाएं निजात
अगर आपको किडनी हो गई है, तो जामुन खाना फायदेमंद साबित हो सकता है।
रोजाना आधा कप शुद्ध नींबू का रस लें। इससे आपको स्टोन से निजात मिल जाएगा। या फिर घर में बना हुआ 4 औंस(ounces) नींबू का पानी लें। इसे दिन में दो बार पिएं। सुबह और शाम। इससे आपको लाभ मिलेगा।
रोजाना एक नियमित मात्रा में क्रिटीक एसिड लें, तो इस समस्या से निजात मिल सकता है। इसके लिए आप नींबू का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं।
जितना हो सकें। उतना कम मात्रा में नमक का सेवन करें। इससे आप लाभ मिलेगा।
हो सकें तो स्टोन के समय ऐसी चीजों का सेवन न करें। जिसमें बीज हो। यह आपके लिए हानिकारक साबित हो सकते है।